8. तनाव

  

तनाव पाठ से संबंधी प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव कांग्रेस क्यों रखना चाहती थी?

उत्तर- ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव ब्रिटिश सरकार के एकदम विरुद्ध था। इसमें जन-साधारण से यह अपील की गई थी कि अब अंग्रेज़ों को भारत छोड़ देना चाहिए। यदि वे नहीं छोड़ेंगे तो एक जन-आंदोलन होगा।

प्रश्न 2. कांग्रेस कमेटी ने क्या अपील की और क्यों?

उत्तर- कांग्रेस कमेटी ने यह अपील की थी कि अंतरिम सरकार का निर्माण किया जाए जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो। साथ ही संसार के सभी गुलाम देशों की आज़ादी के लिए ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील की थी। साथ ही कमेटी ने यह स्वीकृति देना तय किया कि गांधी जी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं अहिंसात्मक जन-आंदोलन शुरू किया जाए। यह स्वीकृति उसी समय लागू होती जब गांधी जी ऐसा निर्णय लेते। अंत में कांग्रेस कमेटी ने कहा कि कमेटी “कांग्रेस के लिए शक्ति हासिल करना नहीं चाहती। ताकत जब भी आएगी तो वह भारत की सारी जनता की होगी।”

प्रश्न 3. ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पास होने से इसका क्या परिणाम हुआ?

उत्तर- ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव 8 अगस्त, सन् 1942 को देर रात को पारित हुआ। जैसे ही प्रातः जनता ने प्रदर्शन किया वैसे ही अंग्रेज़ सरकार ने जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की गिरफ्तारियाँ करनी आरंभ कर दीं। इन्हीं गिरफ्तारियों में नेहरू जी व अन्य बड़े नेताओं को अहमदाबाद के किले में बंदी बनाया गया था।

तनाव पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. भारत में तनाव कब बढ़ा था?

(A) सन् 1940 में
(B)
सन् 1941 में
(C)
सन् 1942 में
(D)
सन् 1943 में
उत्तर- सन् 1942 में

2. ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव किस तारीख को पास हुआ था?

(A) 5 अगस्त, 1942 को
(B) 6
अगस्त, 1942 को
(C) 7
अगस्त, 1942 को
(D) 8
अगस्त, 1942 को
उत्तर- 8 अगस्त, 1942 को

3. कांग्रेस कमेटी कैसी सरकार का गठन करना चाहती थी?

(A) अंतरिम सरकार का
(B)
बाहरी सरकार का
(C)
निरंकुश सरकार का
(D)
कांग्रेस की सरकार का
उत्तर- अंतरिम सरकार का

4. अंतरिम सरकार का पहला कार्य क्या बताया गया था?

(A) शत्रु देशों से बातचीत करना
(B)
मित्र देशों से सहयोग प्राप्त करना
(C)
ब्रिटिश सरकार को सहयोग देना
(D)
ब्रिटिश सरकार का विरोध करना
उत्तर- मित्र देशों से सहयोग प्राप्त करना

5. कमेटी ने किसके नेतृत्व में जन-आंदोलन करने का प्रस्ताव पास किया?

(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू के
(B)
अबुल कलाम आज़ाद के
(C)
सुभाषचंद्र बोस के ।
(D)
महात्मा गांधी के
उत्तर- महात्मा गांधी के

6. गांधी जी और अबुल कलाम आज़ाद ने किससे मिलने का निर्णय लिया था?

(A) ब्रिटिश प्रधानमंत्री से
(B)
वायसराय से
(C)
भारत मंत्री से
(D)
यू०एन०ओ० के प्रधान से
उत्तर- वायसराय से

7. किस तारीख को पूरे देश में गिरफ्तारियाँ की गई थीं?

(A) 7 अगस्त, 1942 को
(B) 3
अगस्त, 1942 को
(C) 9
अगस्त, 1942 को
(D) 10
अगस्त, 1942 को
उत्तर- 9 अगस्त, 1942 को

8. तनाव 8. तनाव Reviewed by Menaria Jamna Shankar on जनवरी 20, 2022 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.