PWT-2 परीक्षा 2021 विषय -हिंदी कक्षा -8 हल प्रश्न पत्र
PWT-2 परीक्षा 2021 विषय -हिंदी कक्षा -8
विषय -हिंदी समय- 90 मिनिट पूर्णांक-40
सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य है|
प्रश्न न.1- निम्न लिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
वास्तव में मन वही है जो कोमल भावों और देशप्रेम से ओत–प्रोत हो। प्रत्येक देशवासी को अपने वतन से प्रेम होता है । देश-प्रेम के लिए किसी आकर्षण की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि वह तो अपनी भूमि के प्रति मनुष्य मात्र की स्वाभाविक ममता है । मानव ही नहीं, पशु- पक्षियों को अपना देश प्यारा होता है। संध्या समय पक्षी अपने नीड़ की ओर उड़े चले जाते हैं। देश-प्रेम का अंकुर सभी में विद्यमान है। कुछ लोग समझते है कि मातृभूमि के नारे लगाने से ही देश-प्रेम व्यक्त होता है। दिन भर वे त्याग, बलिदान और वीरता कि कथा सुनते नहीं थकते। लेकिन परीक्षा की घड़ी आने पर भाग खड़े होते है। ऐसे लोग स्वार्थ त्यागकर, जान जोखिम में डालकर देश की सेवा क्या करेंगे? आज ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है।
देश-प्रेम का अभिप्राय है –
(अ) देश के प्रति कोमल भावों का उदय
(ब) मातृभूमि के नारे लगाना
(स) देश हित के लिए शत्रुओं से संघर्ष करना
(द) देश के लिए व्यक्ति का स्वाभाविक ममत्व
सच्चा देश प्रेमी वही है जो –
(अ) वीर सपूतों की कहानियाँ सुनता हो
(ब) मातृभूमि का जयघोष करता हो
(स) परीक्षा की घड़ी में खरा उतरता हो
(द) अपनी भूमि देश के लिए दान करता हो
इस गद्यांश को पढ़कर प्रेरणा मिलती है –
(अ) देश के सम्मान की
(ब) देश के गुणगान की
(स) देश के महत्व को समझने की
(द) सच्चे देश-प्रेम की
‘पशु-पक्षी’ शब्द में समास है –
(अ) द्वंद्व समास
(ब) द्विगु समास
(स) अव्ययीभाव समास
(द) तत्पुरुष समास
आज उन लोगों की आवश्यकता नहीं है जो
(अ) देश से प्रेम करते हैं
(ब) ईमानदार हैं
(स) स्वदेश हित के कार्य करने के अवसर पर जी चुराकर भागते हैंI
(द) देश प्रेम की कथाएँ सुनाते हैं
पद्यांश पढ़कर उत्तर दीजिए
मैंने देखा
एक बड़ा बरगद का पेड़ खड़ा है।
उसके नीचे
कुछ छोटे-छोटे पौधे ।
बड़े सुशील विनम्र
देखकर मुझको यों बोले
हम भी कितने खुशकिस्मत हैं।
जो खतरों को नहीं सामना करते।
आसमान से पानी बरसे, आगी बरसे
आँधी गरजे
हमको कोई फ़िक्र नहीं है।
एक बड़े की वरद छत्रछाया के नीचे
हम अपने दिन बिता रहे हैं।
बड़े सुखी हैं।
इस कविता में ‘बरगद’ किसका प्रतीक है?
(i) रक्षक का
(ii) अभिभावक का
(iii) दयालु व्यक्ति का
(iv) हितचिंतक का
‘आँधी गरजे’ से क्या तात्पर्य है?
(i) प्रसन्नता
(ii) खुशकिस्मत
(iii) मुसीबतें
(iv) वरद छत्रछाया
छोटे पौधे कैसा जीवन बिता रहे हैं?
(i) दुखी
(ii) प्रसन्न
(iii) सुखी
(iv) खतरों से पूर्ण
इनमें कौन-सा विशेषण नहीं है?
(i) छोटे-छोटे
(ii) असंतुष्ट
(iii) रुष्ट
(iv) छाया
वसंत के प्रश्न
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वकपढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तरसही विकल्प चुनकर लिखिए
कबीर घास न निंदिए , जो पाऊ तलि होइ ।
उडि पडै जब आंखि मैं,खरी दुहेली होइ॥
जग में बैरी कोई नही ,जो मन शीतल होय ।
या आपा को डारि दे, दया करै सब कोय ॥
(i) कबीर किसकी निंदा करने से मना करते हैं ?
(अ) मनुष्य की
(ब)पशु की
(स) घास की
(द) फल की
(ii) कबीर के दोहों को क्या कहा जाता है ?
(अ) अलंकार
(ब)साखी
(स) सवैया
(द) सोरठा
(iii) कबीर किसको छोड देने की सलाह देते हैं ?
(अ) क्रोद्ध
(ब) लोभ
(स) मोह
(द ) घमंड
(iv) जग का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
(अ) संसार
(ब) दुनिया
(स) विश्व
(द) सभी
निम्नलिखित गद्यांश के पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
अभिनेताओं – अभिनेत्रियों की लोकप्रियता का असर उस दोर के दर्शको पर भी खूब पड़ रहा था । माधुरी नाम की फिल्म में नायिका सुलोचना की स्टाइल उस दोर मे औरतों मे लोकप्रिय थी अर्देशिर ईरानी की फिल्मों मे भारतीय के अलावा ईरानी कलाकारों ने भी अभिनय किया है स्वयं आलमआरा भारत के अलावा श्रीलंका बर्मा और पश्चिम एशिया में पसंद की गई । भारतीय सिनेमा के जनक फाल्के को सवाक् सिनेमा के जनक ईरानी की उपलब्धि को अपनाना ही था ।
अभिनेताओं – अभिनेत्रियों की लोकप्रियता का असर किस पर खूब पड़ रहा था?
( क ) राजनेताओं पर
( ख) दर्शको पर
(ग) सुलोचना पर
(घ) कोई नहीं
कौनसी फिल्म भारत के अलावा श्रीलंका बर्मा और पश्चिम एशिया में पसंद की गई?
( क ) माधुरी
( ख) आलमआरा
(ग) सुलोचना
(घ) कोई नहीं
भारतीय सिनेमा के जनक कौन है?
( क ) अर्देशिर ईरानी
( ख) फाल्के
(ग) सुलोचना
(घ) कोई नहीं
भारतीय सवाक् सिनेमा के जनक कौन है?
( क ) अर्देशिर ईरानी
( ख) फाल्के
(ग) सुलोचना
(घ) कोई नहीं
किस फिल्म की नायिका की स्टाइल उस दोर मे औरतों मे लोकप्रिय थी?
( क ) माधुरी
( ख) आलमआरा
(ग) सुलोचना
(घ) कोई नहीं
कामचोर नामक कहानी के कहानीकार निम्नलिखित में से कौन है?
जयशंकर प्रसाद
इस्मत चुगताई
प्रेमचंद
इनमे से कोई नही
नल पर घमासान मची थी | वे नल से पानी भरकर कहाँ ले जाने की जल्दी में थे ?
खाना बनाने के लिए
पौधों में पानी डालने के लिए
पीने के लिए
नहाने के लिए
आजकल कैसे लोग फल-फूल रहे हैं
(a) झूठे तथा फरेबी लोग
(b) ईमानदार लोग
(c) स्पष्ट वक्ता
(d) कामचोर लोग
निम्नलिखित में इन्हें जीवन मूल्य नहीं माना जाता
(a) लोभ
(b) ईमानदारी
(c) सेवा
(d) आध्यात्मिकता
आखिर ये मोटे-मोटे किस काम के हैं? ऐसा किन्हें कहा गया है?
(a) नौकरों को
(b) पड़ोसियों को
(c) घर के बच्चों को
(d) नौकरों को
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं है, क्योंकि
(a) चिड़िया पानी पी रही है
(b) पत्तियाँ झड़ने लगी हैं
(c) चिड़िया की चोंच में अभी भी तिनका दबा है
(d) मजदूर काम कर रहा है
व्याकरण
रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद होगा
रेख+अंकित
रेखा+अंकित
रेखां+ कित
इनमे से कोई नहीं
पर+उपकार शब्द को मिलाने से शब्द बनेगा
परुपकार
परुस्कार
पुरुस्कार
परोपकार
निम्न में से वो शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द का पर्यायवाची नहीं है
धरती
पृथ्वी
धरा
धारा
जानने की इच्छा रखने वाला कहलाता है
इच्छालू
जिज्ञासु
बातूनी
दंभी
‘आँखें दिखाना’ का अर्थ है?
(i) इशारा करना
(ii) डराना
(iii) क्रोध करना
(iv) अपनी बात कहना
.