हिंदी भाषा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
‘हिंदी दिवस’ और ‘हिंदी पखवाडा’ की आप सभी को हार्दिक बधाई!
1-15 सितम्बर मास राज़भाषा हिंदी दिवस के रूप में पूरे भारत में नहीं तो पूरे विश्व में जहां-जहां भारतीय लोक बसे हैं वहां मनाया जाता हैl प्रतिवर्ष हमारे विद्यालय में विविध कार्यक्रमों के द्वारा यह दिवस मनाया जाता है|
लेकिन हालही में कोविड -19 के कारण इस वर्ष इस कार्यक्रम को डिजिटल रूप मिल गया है 🙏उसी का एक भाग यह प्रश्नमंजुषा है| भविष्य में हिंदी के और भी समरस एवं सबल-संपन्न होने की अनंत शुभकामनाएँ
हिंदी विभाग की ओर से ´हिंदी दिवस’ और ´हिंदी पखवाडा´ के उपलक्ष्य में
हिंदी साहित्य पर ऑनलाईन सामान्य ज्ञान प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है।
आप सभी से अनुरोध है कि आप इसमें संमिलीत होकर अपना योगदान दे।
प्रश्नोत्तरी नियम और शर्तें
. सभी के लिए 40% या उससे अधिक अंक लाना अनिवार्य है।
. जो प्रतिभागी उत्तीर्ण होंगे वे स्वचालित रूप से automatic आपके ईमेल खाते पर एक ई-प्रमाण पत्र आएगा
. तुरंत ही ई-प्रमाण पत्र उनके ईमेल खाते में जमा किए जाएंगे।
. प्रति दिन 100 ई-सर्टिफिकेट की सीमा है।
. हर दिन अगले 101 सदस्यों को ई-प्रमाण पत्र के लिए इंतजार करना होगा।
. उन्हें 24 घंटे के बाद ई-प्रमाण पत्र ऑटोमेटिक प्राप्त होगा।
. यदि ई प्रमाण पत्र को तकनीकी लोड है तो 10 दिन तक का समय भी लग सकता है। इसलिए प्रमाण पत्र के लिए इंतजार करना गड़बड़ी नहीं करना
. लेकिन आपको 100% ई-सर्टिफिकेट मिलेगा
हिंदी भाषा ज्ञान प्रश्नावली लिंक
Reviewed by Menaria Jamna Shankar
on
सितंबर 01, 2021
Rating:
